ऐसा कौन-सा जीव है जो पैदा होने के समय 1 इंच का होता है जबकि बड़ा होने के बाद 5 फिट तक लंबा होता है ? इस सवाल को हो सकता है आप पहली बार पढ़ रहे हो लेकिन हम ऐसे ही नए-नए रोचक और ज्ञानपूर्ण सवालों का आर्टिकल प्रतिदिन लेकर आते है। आपको हमारे इस वेबसाइट पर बहुत सारी रोचक सवालों का जबाब मिलेगा। आप चाहे तो हमसे नीचे कमेंट बॉक्स में कोई भी सवाल लिखकर पूछ सकते है, हम उसका जबाब जरूर देंगे।
ऐसा कौन-सा प्राणी/जीव है जो पैदा होने के समय 1 इंच का और बड़ा होने के बाद 5 फिट तक लंबा होता है ?
➡️➡️➡️ कंगारू ⬅️⬅️⬅️
कंगारू एक मात्र ऐसा स्तनधारी जीव है जो जन्म लेने के समय एक इंच का होता है और बड़ा होने पर यह 5 फिट तक लंबा हो सकता है। कंगारू मुख्य रूप से ऑस्ट्रेलिया में पाया जाने वाला एक प्रकार का जानवर है। आपको ये जानना जरूरी है कि ऑस्ट्रेलिया का राष्ट्रीय पशु कंगारू है। कंगारू माँसाहारी जानवर नहीं है बल्कि यह एक शाकाहारी जानवर है। कंगारू की पिछली पैर लंबी होती है जबकि अगली पैर छोटी होती है। जिसके कारण वह उछल कूदकर चलता है। इसकी पूँछ लंबी और मोटी होती है।
कंगारू एक ऐसा जीव है जिसे शिशुधानिन भाग होता है, जिसमें उसके बच्चे जन्म लेने के बाद भी कई दिनों तक रह सकता है। सबसे बड़ा कंगारू जिसे भीम कंगारू कहा जाता है जो एक छोटे घोड़े के बराबर होता है। सबसे छोटा कंगारू जिसे गंध कंगारू कहा जाता है जो एक खरगोश के आकार का होता है। आपको बता दे की भीम कंगारू को जायंट कंगारू और गंध कंगारू को मस्क कंगारू कहा जाता है।
कंगारू की थैली उसके पेट के नीचे वाली भाग में मौजूद रहती है जिसमें उसके बच्चे आसानी से छुप सके। इस थैली का मुँह आगे की ओर खुला हुआ रहता है। इस थैले में चार थन भी होते है। जाड़े का मौसम शुरू होने के समय मादा कंगारू बच्चे को जन्म देती है जो लगभग 1 इंच के बराबर होता है। बच्चे को जन्म देने के बाद मादा कंगारू उसे अपने थैली में लेकर ही इधर-उधर घूमता रहता है।
जब भी कंगारू के बच्चे को कुछ आहत महसूस होती तो वह अपने माँ की थैली में जाकर छूप जाता। जब वहीँ कंगारू बड़ा हो जाता है यानि अपने माँ की थैली में नहीं छुप पाता तो वह उसे छोड़कर एक स्वतंत्र जीवन जीने के लिए चल पड़ता है। आपको बता दे की ऑस्ट्रेलिया के लोग कंगारू का माँस भी खाते है। इतना ही नही कंगारू के पूँछ का सूप भी बनाकर पीते है।
कंगारू एक ऐसा जीव है जिसे शिशुधानिन भाग होता है, जिसमें उसके बच्चे जन्म लेने के बाद भी कई दिनों तक रह सकता है। सबसे बड़ा कंगारू जिसे भीम कंगारू कहा जाता है जो एक छोटे घोड़े के बराबर होता है। सबसे छोटा कंगारू जिसे गंध कंगारू कहा जाता है जो एक खरगोश के आकार का होता है। आपको बता दे की भीम कंगारू को जायंट कंगारू और गंध कंगारू को मस्क कंगारू कहा जाता है।
कंगारू की थैली उसके पेट के नीचे वाली भाग में मौजूद रहती है जिसमें उसके बच्चे आसानी से छुप सके। इस थैली का मुँह आगे की ओर खुला हुआ रहता है। इस थैले में चार थन भी होते है। जाड़े का मौसम शुरू होने के समय मादा कंगारू बच्चे को जन्म देती है जो लगभग 1 इंच के बराबर होता है। बच्चे को जन्म देने के बाद मादा कंगारू उसे अपने थैली में लेकर ही इधर-उधर घूमता रहता है।
जब भी कंगारू के बच्चे को कुछ आहत महसूस होती तो वह अपने माँ की थैली में जाकर छूप जाता। जब वहीँ कंगारू बड़ा हो जाता है यानि अपने माँ की थैली में नहीं छुप पाता तो वह उसे छोड़कर एक स्वतंत्र जीवन जीने के लिए चल पड़ता है। आपको बता दे की ऑस्ट्रेलिया के लोग कंगारू का माँस भी खाते है। इतना ही नही कंगारू के पूँछ का सूप भी बनाकर पीते है।
इसे भी जरूर पढ़ें :
एक लाख रूपये का नोट किस देश में चलता है ?
ऐसा कौन सा जानवर है जो अपने जीभ से अपने कान को भी साफ कर सकता है ?
भारत में सबसे पहले कौन सा राज्य बना था ?
भारत के अलावा कितने देशों की मुद्रा का नाम रुपया है ?
Our Tags :
Gk in hindi, ias interview questions, railway gk, gk current affairs, today's gk, latest gk, general knowledge, most important gk in hindi, most vvi question, interesting gk in hindi, rochak gk, today current affairs in hindi.
Post a Comment