दोस्तों, आप खुद को 6 महीने में बेहतर कैसे बना सकते है ! आज के इस आर्टिकल में हम इसी के बारें में चर्चा करेंगे ! खुद को बेहतर कैसे बना सकते है, इसके बारें में हमने कई आर्टिकल लिखा है जिसका लिंक निचे दिया गया ! किसी ने क्या खूब कहा है -
भीड़ हमेशा उस रास्ते पर चलती है, जो रास्ता आसान लगता है, लेकिन इसका मतलब ये नहीं है की भीड़ हमेशा सही रास्ते पर ही चलती है ! अपने रास्ते खुद चुनिए क्योंकि आपको आपसे बेहतर कोई नहीं जनता !
जिंदगी में अच्छे लोगों की तलाश मत करो, खुद अच्छे बन जाओ, शायद आपसे मिलकर किसी की तलाश पूरी हो जाये !
6 महीने में खुद को बेहतर बनाने की टिप्स
- प्रतिदिन कम से कम 10 मिनट तक चुप रहकर बैठें !
- पिछले साल की तुलना में इस साल और भी ज्यादा पुस्तकें पढ़ें !
- 60 साल की उम्र से अधिक आयु के बुजुर्गों और 9 साल से कम आयु के बच्चो के साथ कुछ समय व्यतीत करें !
- गपशप पर अपनी कीमती ऊर्जा बर्बाद न करे !
- अतीत के मुद्दों को भूल जाएँ ! अतीत की गलतियों को अपने जीवनसाथी को याद न दिलाएं !
- एहसास कीजिए की जीवन एक स्कुल है और आप यहाँ सीखने के लिए आये है ! जो समस्याएँ आप यहाँ देखते है, वे पाठ्यक्रम का हिस्सा है !
- एक राजा की तरह नाश्ता, एक राजकुमार की तरह दोपहर का भोजन और एक भिखारी की तरह रात का खाना खाएँ !
- आपको हर बहस में जीतने की जरुरत नहीं है ! असहमति पर भी अपनी सहमती दें !
जीवन परिवर्तनों का एक संग्रह है, इसलिए बदलाव से ना बचें ! हर बदलाव को एक चुनौती के रूप में लें ! कुछ बदलाव सफलता देते है और कुछ सफलता के लिए एक कदम से रूप में काम करते है !जीवन में बदलाव लाना आवश्यक है क्योंकि "बीता हुआ कल बदला नहीं जा सकता , लेकिन आने वाला कल आपके हाथ में है !!"
Read More Articles :