दोस्तों, जब भी हम किसी अच्छे और आकर्षक इंसान को देखते है तब हमारे मन में ख्याल जरुर आता है की हम खुद को कैसे बेहतर बनाये ! क्या हम स्वयं को बेहतर बना सकते है ? इसका सीधा-सा जबाब है, हाँ क्यों नहीं ! खुद को बेहतर बनाने के लिए इन टिप्स को जरुर अपनाये -
आप हमेशा दूसरों को बहुत महत्व देते है, लेकिन अब समय है दूसरों के बारें में छोड़कर अपने बारें में गंभीरता से सोचने का ! स्वयं को बेहतर बनाने के लिए अपने महत्त्व को समझें ! अपनी इच्छाओं को प्राथमिकता दें और अपने लक्ष्यों और इरादों का सम्मान करें !
किसी ने सच की कहा है :
स्वयं को बेहतर बनाना ही- बेहतर परिवार, बेहतर समाज, बेहतर गाँव, बेहतर जिला, बेहतर प्रदेश, बेहतर देश या फिर बेहतर दुनिया बनाने का पहला कदम है !
खुद को बेहतर बनाने के लिए टिप्स
खुद को बेहतर बनाने के लिए ये टिप्स जरुर अपनाएँ :
- जिस रास्ते से भीड़ जाती हो उस रास्ते पर न चलकर दुसरें रास्ते पर चलें !
- हर एक हफ्ते किताब पढ़ें या फिर प्रतिदिन किताब पढ़ें ! फिक्शन, नॉन-फिक्शन, स्व-सहायता, दर्शन, तत्त्वमीमांसा, मनोविज्ञान आदि सभी प्रकार की पुस्तकें पढ़ें !
- हर 2 महीने में किताबों की एक नई शैली के लिए अपने मन को खोलें और अपने आप को उस शैली में सर्वश्रेष्ठ बढ़ने के लिए मजबूर करें ! अगर आपको किताब पसंद है तो इसी तरह की किताबें उठाएं और पढ़ें !
- हर हफ्ते विशेषज्ञ द्वारा बताई गई फिल्म को देखें ! हॉलीवुड, बॉलीवुड, फ्रेंच, जर्मन, भारतीय, जापानी, चीनी, कोरियाई, रुसी, आदि भाषा की फिल्मे हिंदी या इंग्लिश subtitles में लगभग-लगभग सभी फ़िल्में मिल जाती है !
- हर 2 महीने में अलग-अलग देशों की फिल्मों और फिल्मों की नई श्रृंखला को खोजने का प्रयास करें !
- प्रतिदिन जीम जाये ! समय कम हो तो कम-से-कम सप्ताह में 4 या 5 दिन अवश्य जाएँ ! रोजाना कसरत करें और वजन उठाने का प्रयास करें !
- बाजार के चीजों को कम-से-कम खाने का प्रयास करें ! जैसे- समोसे, लिट्टियाँ, चौमिन, मंचूरियन आदि ! कभी-कभी खा लेना अच्छी बात है लेकिन आप ध्यान रखें की बाजार की खाना नुकसान पहुँचाती है !
- यदि आप 18 से 21 की उम्र में हो तो यही समय है ज्यादा से ज्यादा चीजे खाने का ! यदि आप अपने शरीर को अच्छी तरह से प्रशिक्षित करते है तो आप किसी भी उम्र में कुछ भी खा सकते है ! स्वस्थ और पौष्टिक भोजन ज्यादा से ज्यादा खाने की कोशिश करें !