किसी ने क्या खूब कहा है -
खुश रहना है तो जिंदगी के फैंसले अपनी परिस्थिति को देखकर ले, क्योंकि दुनिया को देखकर जो फैंसले लेते है वो दुखी ही रहते है !
जिंदगी में हैरानी भी होती है और परेशानी भी होती है,सब कुछ ठीक तब होता है जब ऊपर वाले की मेहरबानी होती है !
जीवन में वह व्यक्ति आपका कभी साथ नहीं देगा, जो केवल मुसीबत के वक्त आपको याद करता है !
जीवन के सबसे कड़वे सच
- हमेशा याद रखे, वो कल कभी नहीं आएगा जिसके भरोसे आप आज बैठे है !
- दुनिया की सबसे बुरी लत होती है - किसी इन्सान की लत, इस लत से दूर रहिए नहीं तो अपना आत्म-सम्मान खोने के लिए तैयार रहेंगे !
- शराब कभी भी आपका गम कम नहीं कर सकती है, अगर शराब पीकर आपको लगता है की आपका गम कम हुआ है, तो यह आपकी गलतफहमी है, शराब का नशा आपको गम कम होने का एहसास दिलाता है ! लेकिन नशा उतारते ही आपके गम की नदी समन्दर बन चुकी होती है !
- दुनिया में बस दो लोग ही आपके असली शुभचिन्तक है, आपके माँ बाप, बाकी दुनिया ढोंगी है !
- अगर कोई आपसे कहे की वो आपको कभी छोड़कर नहीं जाएगा, यकीं मानीए सबसे पहले वही इंसान आपको छोड़कर जाएगा !
- आपके कथित चाहने वाले ही आपकी सफलता से सबसे ज्यादा जलते है !
- समय के साथ बदलिए, समय बदलना सिखाता है रुकना नहीं !
- आपकी जुबान एक अत्याधुनिक मशीन गन जैसी है, इसका इस्तेमाल सावधानी से करे क्योंकि आप इस गन की गोली को वापस नहीं ले सकते !
- मुस्कुराहट के पीछे का दुःख !
- गुस्से के पीछे का प्यार !
- चुप रहने के पीछे की वजह !
Read More Articles :