दोस्तों, मुर्ख व्यक्ति की पहचान करना बहुत ही सरल है ! जिस तरह से एक बुद्धिमान व्यक्ति को उसके गुण, लक्षण और स्वाभाव से पहचान लिया जाता है, ठीक उसी प्रकार से मुर्ख व्यक्तियों के भी कुछ गुण, लक्षण और स्वभाव होते है, जिससे उनकी पहचान आसानी से हो जाती है ! अगर आप भी मुर्ख लोगों के पहचान और लक्षण से अनजान है तो इस आर्टिकल को पूरा पढने के बाद उसके बारें में जानकारी प्राप्त कर सकते है !
सर्वप्रथम हम, यहाँ पर मुर्ख लोगों के 7 निशानियों के बारे में चर्चा करेंगे, उसके बाद मुर्ख लोगों के पहचान और लक्षण के बारें में चर्चा करेंगे ! इसके साथ ही यहाँ पर हम मुर्ख लोगों के बारें में चाणक्य और विदुर की क्या नीति है, उसके बारें में भी चर्चा करेंगे ! सरल-से-सरल भाषा में आपको समझाने की कोशिश इस आर्टिकल के माध्यम से किया गया है :
मुर्ख लोगों की 7 निशानियाँ
- मूर्ख लोग, बहुत बड़े ज्ञानी होते है ! इन्हें सबकुछ आता है ! इनसे कुछ भी पूछ दो, उस बात के बारें में भले ही इन्हें रत्ती भर जानकारी न हो लेकिन उल्टा सीधा बक-बक करने लगेंगे ! आप मान नहीं सकते है की उन्हें यह बात पता नहीं है !
- अगर चार मिनट तक इनके पास बैठ जाओगे तो दुनिया भर के सारे ज्ञानी महापुरुष इनके सामने फीका पड़ने लगेंगे ! ये गदहे अपने मुंह से अपनी तारीफ इतनी करने लगते है की कभी-कभी दिल करता है, इनकी आरती उतार लूँ !
- मुर्ख लोगों को मेहनत करना पसंद नहीं है लेकिन अपने-आप को बहुत बड़े नेता समझते है ! इनकी प्लानिंग बहुत बड़े-बड़े होते है, जिसे सुनने के बाद ऐसा लगता है जैसे अगर राजाओं का शासन होता तो वे वहां के मंत्री होते !
- आप कितनी भी अच्छी बात इनको बताएँगे तो आपकी बात को ये काट देंगे और अपनी बात का टुच्चापन डाल देंगे !
- मूर्ख लोगों को अपमान और सम्मान कर फर्क महसूस ही नहीं होता है ! इन्हें पता ही नहीं चलता है की कब कोई इंसान इनकी बेज्जती कर रहा है और कब कोई सम्मान कर रहा है !
- मूर्ख लोग अपने ही घमंड में चूर रहते है, इन्हें दूसरों की अच्छी सलाह लेना कभी पसंद नहीं होता ! अगर आप इन्हें सलाह दोगे तो ये आपको बेवकूफ समझेंगे !
- मुर्ख लोगों की एक और खास आदत होती है की वे बिना सलाह माँगे, सलाह देने लगेंगे ! बेबात की बात को समझने को लिए इनकी जितनी बुद्धि होती है उसका पूरा इस्तेमाल कर देंगे !
मुर्ख लोगों की आदतें
- सपने देखना : मूर्ख लोग हमेशा सपने देखते रहते है की ये काम ऐसा होगा और वे काम वैसा होगा, लेकिन ये कभी उस काम को नहीं कर पाते है, केवल सपनों में ही खोए रहते है ! इन्हें मेहनत करना कभी पसंद ही नहीं होता है और दूसरों की बातों पर भी ध्यान नहीं देते है !
- दुसरे की बुराई करना : हम में से कई लोग ऐसे होते है, जिनकी आदते हमेशा दूसरों की बुराई करना होता है ! जो लोग पीठ पीछे दूसरों की बुराई करते है, वैसे लोगों को भी मुर्ख की श्रेणी में रखा गया है !
- परीक्षा के नतीजे छुपाना : कुछ लोग ऐसे होते है जो हमेशा अपने परीक्षा के नतीजो को छुपाते है ताकि कोई उनकी बेज्जती न करे ! ऐसा वे लोग करते है जिनके अंक परीक्षा में कम होते है !
- झूठ बोलना : कुछ मुर्ख व्यक्ति ऐसे होते है जो बात-बात पर झूठ बोलते रहते है, जिसका नुकसान उन्ही को झेलना पड़ता है !
- समय बर्बाद करना : मुर्ख लोग हमेशा अपने समय को फालतू के कामों में बर्बाद करते है ! ऐसा करने से वे बाद में बहुत पछताते भी है !
- गालियाँ देना : कुछ लोगों की ऐसी आदते होती है की वे बात-बात में गालियों का प्रयोग करते है ! उनके मुंह से एक शब्द भी बिना गाली के नहीं निकलता है !
मूर्ख लोगों के पहचान और लक्षण
मुर्ख व्यक्ति के लक्षण बहुत सारे है, जिनमें से कुछ इस प्रकार है :
- अपने माता-पिता से झगड़े करना
- बलवान लोगों से बैर करना
- अपने शरीर पर गर्व करना
- दरिद्र की स्थिति में रहकर बड़े-बड़े डींगे हाँकना
- जेब में हाथ डालकर अकड़ से बात करना
- बिना कारण हँसना
- जहाँ बहुत सारे लोग बैठे है वहां जाकर बैठना और बोलना
- सात्विक और सरल हृदय के व्यक्ति से छल करना
- जहाँ अपमान होगा वहां उसका लगाव होना
- बिना पूछे उपदेश देने लगना
- बिना सोचे समझे किसी को दंड देना
- घर में बहादुरी दिखाना और बाहर में बिल्ली बन कर रहना
- घमंड होना
- कर्त्तव्य का ज्ञान न होना
- बड़े लोगों के बातों का विरोध करना
- दूसरों के दुःख को देखकर हँसे
मूर्ख लोगों के पहचान और लक्षण बहुत सारे है जिनका वर्णन एक जगह करना संभव नहीं है ! इसका वर्णन हम दुसरे आर्टिकल में करेंगे ! अगर आपको मुर्ख लोगो के पहचान और लक्षण के बारें में जानकारी है तो हमें कमेंट में लिखकर जरुर बताएं !