किसी समस्या का समाधान इस बात पर निर्भर करता है की हमारा सलाहकार कौन है, ये बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि दुर्योधन, शकुनी से सलाह लेता था और अर्जुन, श्रीकृष्ण से सलाह लेता था !
15-25 वर्ष के उम्र वालों के लिए महत्वपूर्ण सलाह :
- मित्र तुम अब उस उम्र में आ चुके हो जहाँ से बर्बाद होना बहुत आसान है लेकिन आबाद होना बहुत मुश्किल है ! अगर इस उम्र में भटक गए तो संभलते-संभलते 30 वर्ष के हो जाओगे और सही रास्ता पकड़ लिए तो 25 वर्ष के उम्र में ही लाइफ सेट हो जाएगी ! अब फैंसला तुम्हारे हाथ में है !
- इस उम्र में अपने माता-पिता की बातें बकबास लगती होगी लेकिन अगर तुम उनकी बात मान लोगे तो जिंदगी संवर जाएगी ! उनको किसी भी कीमत पर निराश मत होने देना !
- यथासंभव, प्यार और इश्क के चक्कर से दूर रहे ! इस उम्र में अपने कैरियर पर फोकस करें और अपने कैरियर से ही प्यार करें ! एक बार कैरियर सेट कर लो फिर मजा ही आएगा !
- इस उम्र में तुम्हें नए-नए लोग मिलेंगे जिनसे करीबी बढती है और दोस्ती की शुरुआत होती है ! अगर तुम्हारे दोस्त अच्छे है तो आनेवाले किसी भी कठिन समय में तुम्हारे साथ खड़े रहेंगे ! इसलिए दोस्त बनाने में जल्दबाजी न करे ! बेशक एक दो मित्र ही बनाए लेकिन ऐसा बनाए जो किसी भी परिस्थिति में साथ न छोड़े !
- कर्म के 12 नियम
- इस उम्र में सेक्स तुम्हे बहुत आकर्षित करता होगा लेकिन याद रखें ये बर्बादी की पहली सीढ़ी है ! अगर इसमें फंस गए तो निकल पाना मुश्किल है ! इसलिए जरा सोच समझकर फैंसला लेना !
- किसी भी बात को लेकर ज्यादा परेशान या ज्यादा खुश ना होना, क्योंकि चाहे ख़ुशी के दिन हो या दुःख के दिन, गुजर जाते है लेकिन हर परिस्थिति में एक जैसे रहने वाले लोगों की पहचान समाज में अलग होती है !
- परिस्थिति चाहे कैसा भी हो, भगवान् पर से भरोसा मत उठने देना ! वो रात में पेड़ के टहनियों पर सो रहे परिंदों को नहीं गिरने देते तो तुम्हे कहाँ से गिरने देंगे ! बस भरोसा रखो, सही वक्त आने पर तुम्हे उम्मीद से ज्यादा मिलेगा !
- मुर्ख लोगों की 7 निशानियाँ, आदतें और पहचान
परेशानी में कोई सलाह मांगे तो सलाह के साथ अपना साथ भी दें, क्योंकि सलाह गलत हो सकती है लेकिन साथ नहीं !!
दोस्तों, यह पोस्ट आपको कैसी लगी हमें कमेन्ट में लिखकर अवश्य बताएं ! इसे अपने दोस्तों के बीच अवश्य शेयर करें ! हम आपके लिए ऐसा ही प्रेरणादायक पोस्ट लिखते रहेंगे !
15-25 वर्ष की उम्र में इन गलतियों को मत करना :
- मोबाइल का दुरूपयोग
- समय का दुरूपयोग
- दोस्ती-यारी में समय का दुरूपयोग
- दूसरों को देखकर चलना
- दूसरों पर निर्भर रहना
- दूसरों को देखना
- अपने भूतकाल में जीना
- भविष्य की परवाह न करना
- मृत्यु आने से पहले साइकोलॉजी क्या कहता है - साइकोलॉजी फैक्ट्स
- कबीर दास जी के मोटिवेशनल दोहे
जो लोग न तो अपनी गलतियों से सीखते है और न ही दूसरों की गलतियों से सीखते है, ऐसे लोग बर्बाद हो जाते है !!