आज के इस आर्टिकल में हम जानेंगे की मच्छर को सबसे ज्यादा कौन सा रंग पसंद होता है ? अक्सर स्कुल के बच्चे ये सवाल पूछ देते है | आइये जानते है इसका जबाब -
पसीने में लैक्टिक एसिड, यूरिक एसिड तथा अमोनिया जैसे तत्व होते हैं और जो मच्छरों को ज्यादा आकर्षित करते हैं. एक शोध के मुताबिक मच्छरों में देखने और रंगों की पहचान करने की भी क्षमता होती है. ये लाल, नीले, जामुनी तथा काले जैसे रंगों को आसानी से पहचान लेते हैं.
यूनिवर्सिटी ऑफ फ्लोरिडा के शोध की मानें तो मच्छर महक के साथ-साथ देखने की भी क्षमता रखते हैं। लाल, नीले और काले जैसे रंगों को मच्छर आसानी से पहचान लेते हैं इसलिए इन रंगोंके कपड़ों के प्रति तेजी से आकर्षित होते हैं।
ऐसा नहीं है कि सिर्फ लैक्टिक एसिड ही किसी व्यक्ति की तरफ मच्छर को आकर्षित करता है, बल्कि त्वचा का रंग, महक और सुगंधित तेल और पाउडर जैसी चीजें भी मच्छरों को आकर्षित करती हैं। मच्छर गोरी त्वचा वाले लोगों की अपेक्षा सांवली त्वचा वाले लोगों को ज्यादा काटते हैं।
Read More :